औरैया, नवम्बर 6 -- कोतवाली क्षेत्र के पूठा गांव के पास गुरुवार तड़के तेज रफ्तार डीसीएम ओवरटेक के प्रयास में अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे गड्डे में पलट गई। हादसे में चालक और उसका साथी घायल हो गए। दोनों ने निजी चिकित्सक से उपचार कराया। आगरा जिले के थाना बसैअरेला क्षेत्र निवासी श्रीकृष्ण अपने चचेरे भाई बंटू के साथ डीसीएम से जयपुर से परचून का सामान लेकर कानपुर जा रहा था। अजीतमल क्षेत्र के पूठा गांव के पास पहुंचने पर किसी वाहन को ओवरटेक करने के दौरान श्रीकृष्ण वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे डीसीएम हाइवे किनारे बने गहरे गड्डे में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोग एकत्र हो गए और दोनों घायलों को वाहन से बाहर निकाला। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को नजदीकी चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे ...