बहराइच, जुलाई 20 -- मिहींपुरवा । मोतीपुर थाना क्षेत्र के लखीमपुर नानपारा राजमार्ग पर सेमरहना स्थित पाले ढाबा के निकट रविवार को ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक कर रहे बाइक सवारों को ट्रक ने चक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो किशोर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर मोतीपुर पुलिस पहुंची। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर लाए। घायल दोनों किशोरों को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। ट्रैक्टर ट्राली नानपारा की ओर जा रही थी कि पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल सवारों ने ट्रैक्टर ट्राली को तेज रफ्तार से ओवरटेक करने लगे। सामने से एक ट्रक लखीमपुर की ओर जा रही थी। सामने ट्रक को देख मोटरसाइकिल सवार हड़बड़ा गए ट्रक से टकरा गए। बाइक पर उर्रा निवासी नितिन मौर्य, मोहित सवार थे। जिसमें नितिन और मोहित घायल हो गए। मोतीपुर प्रभारी निरीक्षक आनंद कु...