शाहजहांपुर, दिसम्बर 21 -- रोड किनारे खड़ी रोडवेज बस को ओवरटेक कर रहे टेम्पो में पीछे से आई पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में टेम्पो का चालक बाल- बाल बच गया। पुलिस पिकअप और टेम्पो को कोतवाली ले गयी। जहां दोनों पक्षों में समझौता हो गया। शनिवार देर शाम एक टेम्पो कांट से मदनापुर की ओर जा रहा था। विनोबा इंटर कालेज के पास रोड किनारे खड़ी एक रोडवेज बस को टेम्पो ने ओवरटेक किया। इसी बीच पीछे से आई एक तेज रफ्तार पिकअप ने भी टेम्पो को ओवरटेक कर दिया। इसके चलते पिकअप की टक्कर से टेम्पो की एक साइड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुची पुलिस दोनों गाड़ियों को कोतवाली ले आयी। जहां दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...