बदायूं, जनवरी 21 -- मुजरिया, संवाददाता। दिल्ली मेरठ हाईवे पर हाईस्पीड बाइक सवार दो युवकों ने बाइक ओवरटेक करके युवक को रुकवाया और उसके तीन हजार रुपये लूट लिए। लूटपाट के दौरान उनका मोबाइल फोन तोड़कर सड़क पर फेंक दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। मामला मुजरिया थाना क्षेत्र के दिल्ली मेरठ हाईवे स्थित मुजरिया गांव के आर के पब्लिक स्कूल के बीच का है। अलापुर थाना क्षेत्र के खरखोली खुर्द गांव के रहने वाले योगेश कुमार पुत्र जगदीश सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह सोमवार 19 जनवरी को थाना क्षेत्र कोल्हाई गांव में अपनी बहन को छोड़ने के लिए आया था। मंगलवार को वह अपनी बहन को गांव छोड़ने के बाद बाइक से अपने घर जा रहा था। जैसे ही उसकी बाइक दिल्ली मेरठ हाईवे स्थित मुजरिया ग...