मिर्जापुर, सितम्बर 20 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर अहरौरा के घाटमपुर गांव के पास शुक्रवार की दोपहर ओवरटेक करने में अनियंत्रित हाईवा डिवाइडर में टकराकर गड्ढे में पलट गया। चालक केबिन में फंसकर गंभीर रुप से जख्मी हो गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चालक को बाहर निकाल अस्पताल में भर्ती कराया। चंदौली जिले के चकिया थाना क्षेत्र के शिकारगंज निवासी 28 वर्षीय आलोक पासवान हाईवा चालक है। वह हाईवा लेकर वाराणसी से सोनभद्र जा रहा था। जैसे ही घाटमपुर गांव के पास पहुंचा। तभी ट्रक को ओवरटेक करने लगा। उसी दौरान अनियंत्रित हाईवा डिवाइडर से टकराते हुए सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। चालक हाईवा के केबिन में ही फंस गया। घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष सदानंद सिंह मय हमराही संग मौके पर पह...