प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 30 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद रोडवेज बस के चालकों की लापरवाही से दो बसें साइड से टकरा गई जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि कोई जख्मी नहीं हुआ। लेकिन इसको लेकर दोनों बसों के चालकों में कहासुनी शुरू हो गई। मामला मारपीट तक पहुंचा तब तक पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने दोनों बस व चालक को कब्जे में लिया। यात्रियों को दूसरी बसों से भेज दिया। इलाके के लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर स्थित वर्मा नगर के पास शुक्रवार को दोपहर करीब आमलबाग डिपो की दो बसें प्रतापगढ़ की तरफ जा रही थी। ओवरटेक करने के चक्कर में दोनों बसों के चालकों ने अपनी मनमानी दिखाई। दोनों बसें आपस में साइड से रगड़ गई। जिससे बसों में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। हालांकि घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ। इसके बाद दोनों बस के चालक नीचे उतरे और कहासुनी शुरू कर दी। बात ...