गाजीपुर, जून 14 -- सेवराई। गहमर थाना क्षेत्र के देवकली मोड़ के समीप बाइक सवार और ट्रक चालक में ओवरटेक करने को लेकर मारपीट हुई। दोनों पक्ष थाने पर पहुंचे और एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे। ट्रक चालक ने रुपये लूटने का भी आरोप लगाया लेकिन बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। ट्रक चालक गिट्टी खाली कर बक्सर से भदौरा जा रहा था। आरोप था कि अभी देवकली मोड़ के पास पहुंचा था कि तीन बाइक सवारों ने ओवरटेक कर रोक लिया गया। चालक को नीचे उतार कर लाठी और डंडों से पिटाई की। साथ ही बिक्री का 60 हजार रुपये नगदी भी छीनकर फरार हो गए हैं। वहीं बाइक चालक ने ट्रक चालक पर शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पास मांगने पर मारपीट करने का आरोप लगाया। गहमर थाना निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि ओवरटेक को लेकर मारपीट हुआ था। दोनों पक्ष थाना पर आये थे और आपस में सुलह सम...