मुरादाबाद, जून 25 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर फ्लाईओवर के पास मंगलवार देर रात ओवरटेकिंग के कारण नियंत्रण गंवाने से फर्म कर्मचारियों को लेकर शहर जा रही बस पलट गई। हादसे में बस में सवार 20 से अधिक कर्मचारी और चालक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लदावली स्थित पीतल के उत्पाद बनाने वाली फाइनेस्को फर्म है। मंगलवार देर रात काम खत्म होने के बाद जो कर्मचारी बचे थे, उनमें से अधिकांश प्रभात मार्केट के रहने वाले थे। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे काम खत्म हुआ तो सभी कर्मचारी फर्म की बस में सवार होकर घर जाने के लिए निकले। बस के आगे काफी समय से अन्य वाहन चल रहा था। चालक अरविंद चौधरी ने अगवानपुर फ्लाईओवर के पास ओवरटेक करना चाहा तो उसने नियंत्रण गंवा दिया। और बस चालक की ओर पल...