मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। सिवाईपट्टी थाने के कड़चौलिया के समीप शिवहर स्टेट हाइवे पर शुक्रवार की सुबह ट्रैक्टर से ओवरटेक करने में बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार गौतम कुमार (24) की मौत हो गई। वहीं, उसका छोटा भाई जख्मी हो गया। परिजनों ने उसे शहर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक बोचहां थाने के पटियासा का निवासी था। घटना से आक्रोशित लोगों ने शिवहर स्टेट हाइवे को जाम कर करीब दो घंटे तक हंगामा किया। सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थानेदार त्रिपुरारी कुमार राय ने लोगों को समझाकर शांत कराया। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि गौतम अपने भाई के साथ तरियानी थाने के वृंदावन गांव स्थित ससुराल जा रहा था। इसी दौरान कड़चौलिया के ओवरटेक करने के दौरान बाइक अनियं...