भागलपुर, नवम्बर 24 -- कदवा गांव के समीप रविवार को बाबा विशु राउत पुल पहुंच पथ पर ओवरटेक करने में बेकाबू गति से आ रहे ट्रक ने सामने से आ रही पिकअप वैन में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें पिकअप के केबिन में सवार खरीक थाना क्षेत्र के अठनियां गांव निवासी विपिन कुमार (29), पिता राजू मंडल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इसी गांव के हरि मंडल (20), पिता तारिणी मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों वाहन भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही यातायात थानाध्यक्ष सुजीत कुमार वारसी एवं कदवा पुलिस घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम एवं घायल को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। मृतक पिकअप पर केला लोड कर मधेपुरा के चौसा जा रहे थे। रास्ते में ही सड़क हादसे का शिकार हो गए। मृतक की दो पुत्रियां हैं। घटना से मृतक की...