गाजीपुर, फरवरी 26 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के स्टेट हाइवे जिऊली देवमार्ग पर अनौनी बाजार से महज पांच सौ मीटर की दूरी मेहनाजपुर रोड के निठूरी मोड़ के पास हुए एक सड़क हादसे में 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में यह हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार जौनपुर के चंदवक थाना के बलरामपुर गांव निवासी 32 वर्षीय रविंद्र यादव पुत्र राधेश्याम यादव मंगलवार की सुबह बाइक से बिहारीगंज से मेहनाजपुर की ओर जा रहा था। निठूरी मोड़ के पास उसने गिट्टी लदे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था कि सामने से आ रहे बुजुर्ग को बचाने में वह अनियंत्रित हो गया। इसके बाद रविंद्र अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे चला गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भ...