मेरठ, मई 21 -- नौचंदी क्षेत्र में वैशाली कॉलोनी के अंदर सोमवार रात कार सवार युवकों ने ओवरटेक करने के विवाद में दूसरी कार में सवार युवक पर हमला कर दिया। आरोपियों ने हॉकी डंडे लेकर कार में तोड़फोड़ कर दी। कार सवार युवक को पीटा। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस को सूचना दी गई। आरोपी फरार हो गए। हमले की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। नेहरूनगर निवासी सचिन चौहान अपनी कार में सोमवार रात करीब 10 बजे वैशाली कॉलोनी से गुजर रहे थे। कॉलोनी के बाहर की ओर एक अन्य कार को ओवरटेक करने को लेकर सचिन की दूसरी कार में सवार युवकों से कहासुनी हो गई। सचिन कार लेकर आगे बढ़ गया। कार सवार युवकों ने पीछा करते हुए वैशाली कॉलोनी के अंदर सचिन को घेर लिया और हमला कर दिया। आरोपियों ने हॉकी डंडे लेकर सचिन की कार के शीशे तोड़ डाले। विरोध करने पर स...