लखनऊ, दिसम्बर 17 -- चारबाग रोडवेज बस स्टैंड यू-टर्न पर ओवरटेक करने के विवाद में कार सवार दबंगों ने कार सवार व्यवसायी सत्यम शर्मा को रोक कर रॉड से सिर फोड़ दिया। 50 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया। कार में तोड़फोड़ की। पीड़ित ने भागकर नत्था पुलिस चौकी पर सूचना दी। इस बीच हमलावर फरार हो गए। नाका पुलिस ने अज्ञात कार सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। राजाीपुरम सेक्टर-12 निवासी सत्यम शर्मा ने बताया कि बारात में शामिल होकर वह 15 दिसंबर को तड़के 3:30 बजे कार से लौट रहे थे। इस बीच चारबाग रोडवेज बस स्टैंड के पास सड़क की दूसरी पट्टी पर जाने के लिए यू-टर्न ले रहे थे। पीछे से काले रंग की कार सवार युवक नशे में धुत थे। हाथ देकर वह ओवरटेक करने लगे। चूंकि आगे गाड़ियां लगी थी इस लिए उन्हें साइड नहीं मिल सकी। यह देख कार सवार चार लोग बाहर निकले। स...