गाजीपुर, सितम्बर 26 -- गाजीपुर (खानपुर)। थाना क्षेत्र के खरौना मोड़ के पास नेशनल हाईवे गोरखपुर वाराणसी मार्ग पर बाइक सवार दो युवक ओवरटेक कर निकलने के चक्कर में स्कॉर्पियो और ट्रेलर की चपेट में आ गए। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसको आनन फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने वीरेंद्र पाल पुत्र जयनाथ पाल उम्र 32 साल को मृत घोषित कर दिया गया। वही दूसरे युवक विराट गौतम पुत्र वेदप्रकाश की हालत गंभीर हैं। जिसका ईलाज चल रहा हैं। मृतक व घायल दोनों रामपुर माझा थाना क्षेत्र के बासूचक गांव के रहने वाले थे। सूचना पाकर मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रामपुर माझा थाना क्षेत्र के बासूचक निवासी 32 वर्षीय विरेन्द्र पाल अपने गांव के ही दोस्त विराट गौतम के साथ अप...