उरई, नवम्बर 3 -- आटा। संवाददाता कानपुर से सूरत जा रही शताब्दी बस रविवार आधी रात को कालपी कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित ऊसरगाँव के पास ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खंदक में जा गिरी। हादसे में दो दर्जन यात्री घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि बस को खाई से निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी। वही पुलिस और एनएचएआई की टीम ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुँचाया जबकि हादसे के बाद यात्रियों को तड़पता छोड़कर चालक और परिचालक मौके से भाग निकले। रविवार की देर रात कानपुर से सूरत जा रही शताब्दी बस जैसे ही कालपी कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित ऊसरगाँव के पास पहुँची। तभी बस चालक ने अन्य वाहन से आगे निकलने के लिए स्पीड बढ़ा दी। जिससे बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलि...