लखीमपुरखीरी, मई 13 -- पलियाकलां। पलिया गौरीफंटा रोड पर एक स्कूटी अज्ञात वाहन को ओवरटेक करते समय रोड किनारे गड्ढ़ों में पड़कर अनियंत्रित हो गई। हादसे में स्कूटी सवार दो लोग स्कूटी समेत रोड किनारे पेड़ से जा टकराए। इसमें एक स्कूटी सवार की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया गया है कि धनगढ़ी के मटियारी निवासी अभिषेक शाही व योगेंद्र बम स्कूटी से पलिया आए थे और बीती देर शाम काम निपटाने के बद स्कूटी से वापस जा रहे थे। इस दौरान पलिया-गौरीफंटा रोड पर जंगल के अंदर एक वाहन को ओवरटेक करते समय स्कूटी चालक नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित स्कूटी रोड किनारे जाकर पेड़ से टकरा गई। रोड किनारे गड्ढ़ा होने के कारण स्कूटी काफी तेज रफ्तार में जाकर पेड़ से टकराई और इसमें स्कूटी चालक अभिषेक शाही की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी योगेंद्र ...