बदायूं, जुलाई 10 -- बदायूं/उझानी। हरियाणा के गुडगांव से बरेली के भमोरा इलाके के गांव रामपुर कांकड़ लौट रहे बाइक सवार हादसे का शिकार हो गये। बदायूं-मेरठ-दिल्ली हाइवे पर उझानी में कुडा नरसिंहपुर गांव के समीप मिट्टी भरी ट्रालियों को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक डिवाइडर से जा टकराई। जिससे बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गये। घायल को उझानी सीएचसी ले जाया गया, जहां एक युवक की मौत हो गई। घायल को उपचार के लिये भर्ती कर लिया गया। बरेली जिले के भमोरा इलाके के गांव रामपुर कांकड़ निवासी सुभाष 35 पुत्र होरी लाल अपने साथी राजा बाबू 30 पुत्र राममूर्ति लाल के साथ बाइक से गुड़गांव से गांव लौट रहे थे। जैसे ही हाइवे पर उझानी क्षेत्र में कुडा नरसिंहपुर गांव के समीप पहुंचे बाइक सवार ने मिट्टी भरी ट्रालियों को ओवरटेक करने की कोशिश की। जिसके चलते बाइक डिवाइडर ...