किशनगंज, जनवरी 14 -- किशनगंज। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से किशनगंज लौट रहे उत्पाद विभाग के कर्मियों का सोमवार देर शाम बागडोगरा के पास कुछ स्थानीय लोगों से विवाद हो गया। मामला गाड़ी की ओवरटेकिंग से जुड़ा बताया जा रहा है। घटना के बाद उत्पाद विभाग ने कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित कर्मियों से जवाब-तलब किया है। जानकारी के अनुसार किशनगंज उत्पाद विभाग के निरीक्षक संगम कुमार विद्यार्थी, दो महिला कांस्टेबल और एक अन्य कर्मी के साथ निजी वाहन से सिलीगुड़ी से किशनगंज की ओर आ रहे थे। बागडोगरा थाना क्षेत्र में एनएच 27 पर वाहन ओवरटेक करने को लेकर कुछ स्थानीय लोगों के साथ उनकी बहस हो गई। बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि उत्पाद विभाग की गाड़ी काफी तेजी से ओवरटेक कर रही थी, जिससे दूसरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो सकती थी। आक्रोशित लोगों ने आगे बैरिकेडिंग...