हाजीपुर, अक्टूबर 1 -- महुआ। ओवर टेकिंग करने के दौरान बाइक सवार गिरकर घायल हो गया। घायल को लोगों ने उठाकर इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल भेजा। यह घटना मंगलवार को महुआ पंचमुखी चौक से चकसिकंदर जाने वाली सड़क पर कड़ियों के पास घटी। मिली जानकारी के अनुसार महुआ की ओर से झखराहा जा रहा बाइक सवार गाड़ी से ओवरटेकिंग करने के दौरान नियंत्रण खो दिया। जिससे दुर्घटना हो गई। लोगों ने बताया कि रोड में हाई स्पीड में बाइकिंग करने के कारण घटनाएं होती है। पंडालों में पहुंचकर जदयू प्रदेश महासचिव ने की पूजा अर्चना महुआ। पूजा पंडालों में पहुंचकर जदयू के प्रदेश महासचिव जागेश्वर राय ने पूजा अर्चना की। वे मंगलवार को महुआ के विभिन्न पूजा पंडालों पर पहुंचे, जहां श्रद्धा भक्ति के बीच माता की पूजन कर क्षेत्र की समृद्धि के लिए प्रार्थना की। महुआ के गांधी चौक से लेकर अ...