बरेली, मई 21 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता । भीषण गर्मी के चलते रेलवे स्टेशनों पर पेय पदार्थों की मांग बढ़ गई है। ऐसे में वेंडर मनमानी करने लगे हैं। ओवरचार्जिंग की शिकायतें भी सामने आ रही हैं। सीनियर डीसीएम मुरादाबाद ने सभी सीएमआई को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को बरेली जंक्शन पर ओवरचार्जिंग मामले में दो स्टॉलों को सील कराया गया है। रेलवे के अनुसार, अप्रैल से जून तक रेलवे स्टेशनों पर पेय पदार्थों की सप्लाई तीन गुना तक बढ़ जाती है। जिसमें रेल नीर की सप्लाई पांच गुना तक बढ़ती है। छाछ, कोल्ड्रिंक, लस्सी, शेक आदि भी खूब बिकते हैं। ऐसे में वेंडर ओवरचार्जिंग भी करने लगते हैं। यही हुआ जो बरेली, मुरादाबाद, रामपुर आदि स्टेशनों पर फूल स्टॉलों की ओवरचार्जिंग का मामला अधिकारियों में संज्ञान में आ गया। बरेली में जांच हुई तो दो स्टॉल पर ल...