मुरादाबाद, मई 16 -- क्रिप्टन पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय स्टेयर्स चैम्पियनशिप में शुक्रवार को फाइनल मैच खेले गए। जिसमें शतरंज, बॉलीबॉल, बास्केटबॉल, खो-खो और योग जैसे पांच खेल शामिल थे। वहीं सभी पांच खेलों में क्रिप्टन पब्लिक स्कूल में प्रथम व सैंट मैरी स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ़ सीबी जदली व मुख्य अतिथि के रूप में प्रभागीय वनाधिकारी सूरज वમુદ્દ राम सिंह बिष्ट, चंदन सिंह मेहरा, हरि वल्लभ देवरानी और शिखर सुमन भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम व उपविजेता टीम को सम्मानित किया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन सभी के खेलों के लीग मैच खेले गए, जिसमें सभी खिलाड़ियों ने पूरे जोश से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं दूसरें दिन सेमी फाइनल और तीसरें दिन फाइनल मैच के साथ समापन किया किया गया। प्रधानाचार्य...