लखनऊ, अक्टूबर 8 -- लखनऊ, संवाददाता। एमिटी यूनिवर्सिटी का वार्षिक खेल महोत्सव संगठन-2025 बुधवार को भव्य पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समाप्त हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. वाइस चांसलर प्रो. अनिल वशिष्ठ रहे। इस वर्ष 180 से ज्यादा मुकाबलों का आयोजन हुआ। जिसमें टेबल टेनिस, क्रिकेट, शॉटपुट, जैवलिन थ्रो, 100, 200 एवं 800 मीटर दौड़, कबड्डी, खो-खो, टग ऑफ वॉर, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन सहित कई इनडोर व आउटडोर प्रतियोगिताएं शामिल रहीं। विश्वविद्यालय के सभी संकायों के 2000 से अधिक विद्यार्थियों ने इसमें भाग लेकर अपने खेल कौशल और टीम भावना का परिचय दिया। इस वर्ष की ओवरऑल संगठन चौंपियन ट्रॉफी 2025 का खिताब एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एएसईटी) और एमिटी स्कूल ऑफ अप्लाइड साइंसेज (एएसएएस) की संयुक्त टीम ने अपने नाम किया। एआईआईटी, एएसएल, एआईबीएएस, एआईएल...