मुजफ्फरपुर, जून 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ओवरऑल प्रदर्शन में सुधार लेकिन रैंकिंग में जिला पीछे हो गया है। परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स की 2022-23 और 2023-24 की रिपोर्ट में यह सामने आया है। लर्निंग आउटकम, कक्षा में संसाधन, बच्चों की सुरक्षा समेत सात बिंदुओं पर सभी जिलों की स्कोरिंग हुई है। मुजफ्फरपुर 2022-23 में 15 जिलों से पीछे था, वहीं 2023-24 में 19 जिलों से पीछे हो गया। हालांकि, दो साल में ओवरऑल स्कोरिंग में जिले में सुधार हुआ है। इसके अलावा अलग-अलग बिन्दुओं पर भी एक साल में जिले में सुधार हुआ है। जिले की ओवरऑल स्कोरिंग एक साल में 200 से 236 पर पहुंची है। इफेक्टिव क्लासरूम, संसाधन-सुविधा, स्कूल सुरक्षा, बच्चों की सुरक्षा, डिजिटल लर्निंग, गर्वनेंस प्रोसेस इन सभी बिन्दुओं पर जिले की स्कोरिंग एक साल में बेहतर हुई है। संसाधन व स्क...