देवरिया, सितम्बर 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। गोरखपुर में आयोजित हुए ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ओवरऑल चैम्पियन बनीं देवरिया टीम के खिलाड़ियों को बुधवार को शहर के खरजरवा स्थित कलिंद इंटरमीडिएट कालेज में प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार एवं जनपदीय क्रीड़ा परिषद के कोषाध्यक्ष माधव प्रसाद सिंह ने सम्मानित किया। टीम में गोल्ड मेडल प्राप्त करने के वाले रित्वीक मल्ल, आयान बिन लियाकत, अथर्व सिंह, सिद्धी प्रजापति, रिद्धी प्रजापति, सृष्टि प्रजापति, अर्चना प्रजापति, अमृता कुमारी, आयुषी कुशवाहा, अद्विती पटेल, अतुल्य प्रताप, अनिकेत विश्वकर्मा, आदर्श मौर्या, समृद्धि गुप्ता को सम्मानित किया गया। इस दौरान परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष ने कहा कि हर आदमी के जीवन का उद्देश्य होता है और वह उस उद्देश्य पर कामयाबी हासिल करने के लिए निरं...