बरेली, नवम्बर 27 -- बरेली। माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में अंग्रेजी, हिंदी आशुभाषण प्रतियोगिता में एसआर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने लोहा मनवाया। विद्यालय की कक्षा आठ की छात्रा अनाया ने अंग्रेजी आशुभाषण प्रतियोगिता में अपने आत्मविश्वास पूर्ण वाचन कौशल से प्रथम स्थान पर कब्जा किया। दूसरी ओर कक्षा सात की धृति ने विचारों की स्पष्टता का परिचय देते हुए सेकेंड रनर अप का खिताब अपने नाम किया। साथ ही सभी वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय को ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी से भी पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की एमडी रूमा गोयल, प्रिंसिपल अमित रोनाल्ड चौहान, कोऑर्डिनेटर शुभा पांडे ने विद्यार्थियों, उनके प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...