नई दिल्ली, जुलाई 9 -- दिल्ली में मियाद पूरी कर चुके वाहनों को तेलबंदी की पाबंदियों से अक्तूबर तक की राहत मिल गई है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने एक बैठक के बाद पुराने वाहनों पर एक नवंबर से ईंधनबंदी लागू करने का फैसला किया है। हालांकि पाबंदियों का दायरा बढ़ गया है। दिल्ली के साथ ही यह अभियान एनसीआर के पांच अन्य जिलों में भी चलेगा। पहली नवंबर से पाबंदियों का दायरा बढ़ाने की वजह बताने के साथ AAP ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है।फुलेरा की पंचायत जैसी चल रही दिल्ली में सरकार दिल्ली AAP के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की सरकार फुलेरा की पंचायत की तरह चल रही है। भाजपा की सरकार ने दिल्ली ही नहीं पड़ोसी राज्यों को भी बर्बाद कर दिया है। इस सरकार के बोए बीज से एनसीआर के पांच शहर भी फंस गए हैं। इन्होंने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम...