नई दिल्ली, जुलाई 6 -- दिल्ली में पुराने वाहनों को ईंधन पाबंदी से राहत के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सरकार को पांच सुझाव दिए हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को लिखे पत्र में एलजी ने कहा कि प्रदूषण की रोकथाम सबकी साझा जिम्मेदारी है, लेकिन इसके लिए नियमों की वैधता और संबंधित लोगों की संवेदनशीलता को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए। पत्र में उपराज्यपाल ने इस बात पर दुख भी जाहिर किया कि पिछली सरकार ने लोगों को कोई विकल्प दिए बिना मियाद पूरी कर चुके वाहनों को केवल स्कैप करने पर ही ध्यान केन्द्रित किया।इस तरह अंतर किया जाना उचित नहीं उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि यह सोचना तर्कसंगत नहीं लगता है कि दस साल से ज्यादा पुराना डीजल वाहन जो दिल्ली में तो अपनी उम्र पूरी कर चुका है, लेकिन चेन्नई, मुंबई और अहमदाबाद जैसे शहरों में वह कानूनी तौर पर सड़कों पर...