नई दिल्ली, अगस्त 11 -- बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित 'वोट चोरी' के खिलाफ सोमवार को दिल्ली में विपक्षी सांसदों ने संसद भवन परिसर से मार्च निकाला। पुलिस ने उन्हें संसद मार्ग पर ही रोक दिया और बाद में हिरासत में ले लिया। इस दौरान राहुल गांधी ने बस की खिड़की से झांकते हुए मीडिया से बातचीत की। भाजपा सांसद कंगना रनौत ने 'ओवरएक्टिंग' बताते हुए उनकी इस तस्वीर पर तंज कसा। मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत ने राहुल गांधी की तस्वीर साझा करते हुए कहा कि सहानुभूति पाने के लिए उन्होंने इस तरह की ओवरएक्टिंग की। कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी राहुल पर एक न्यूज को साझा करते हुए लिखा, 'सहानुभूति पाने के लिए ओवरएक्टिंग वाला बुरा एक्सप्रेशन।' कंगना रनौत राहुल गांधी पर अक्सर आ...