लखनऊ, मई 5 -- अमौसी में ब्रेड फैक्टरी अग्निकांड में आग में ओवन ऑयल और डीजल के कारण भड़की थी। अग्निशमन विभाग की टीम ने प्राथमिक जांच में पाया कि फैक्टरी में रखे कंटेनर में काफी मात्रा में ओवन ऑयल और डीजल रखा था। इसके संपर्क में आने से आग भड़की थी। इसी लिए आस पड़ोस में पूरा काला और दमघोंटू धुआं हो गया था। आग अत्यधिक भयावह हुई थी। ओवन ऑयल के अलावा ब्रेड को काफी दिन तक सुरक्षित रखने के लिए वहां प्रर्जवेटिव (केमिकल) भी रखा हुआ था। चूंकि फैक्टरी कई सालों से बंद थी। इस लिए यह सारा माल काफी पुराना हो चुका था। वेल्डिंग के समय चिनगारी निकलने से जब आग लगी तो कुछ ही देर में बेकाबू हो गई थी। आग जब ओवन ऑयल, प्रर्जवेटिव और डीजल के संपर्क में आयी तो और भयावह हो गई थी। शनिवार दोपहर गंगानगर स्थित ब्रेड-रस्क फैक्टरी में आग लग गई थी। अग्निकांड दौरान संचालक अ...