जमशेदपुर, जून 28 -- ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन के बैनर तले 28 जून को'ओल चिकी' लिपि के सौ वर्ष पूर्ण होने एवं संथाल हूल के नायक शहीद सिद्धू-कान्हू हूल समारोह की स्मृति में माइकल जॉन सभागार, जमशेदपुर में एक समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर ओल चिकी लिपि के प्रचार-प्रसार में ऐतिहासिक योगदान देने वाले अनेक विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें पंडित रघुनाथ मुर्मू के साथ छापाखाना चलाने वाले स्व. फ़ूरमल किस्कू, प . रघुनाथ मुर्मू सान्निध्य में कार्य करते हुए लिपि को जन-जन तक पहुंचाने वाले स्व. हजम चरण मुर्मू, संताली लोकगीतों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले एवं राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित दुर्गा चरण मुर्मू, संताली सिनेमा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली कलाकार गंगा रानी थापा, चर्चित गायिका रानी मार्डी तथा वर्षों से...