लोहरदगा, अप्रैल 9 -- लोहरदगा, संवाददाता।लुप्तप्राय जनजाति और छोटे किसानों के विकास और खुशहाली में उद्यान विभाग की योजनाएं बेहद कारगर हैं। उद्यान विकास योजना के तहत जिले में किसानों के बीच अनुदान पर 25 हजार किलो अदरक और 22 हजार किलो ओल का बीज वितरण किया जा रहा है। उक्त बातें लोहरदगा जिला उद्यान अधिकारी संतोष कुमार ने विभागीय कार्यालय परिसर में किसानों को ओल और अदरक का बीज वितरण करते हुए कहीं।पेशरार के सुदूरवर्ती हेसाग पंचायत की महिला कृषक हीरामुनी असुर और करमा असुर ने बीज प्राप्त करने के बाद कहा कि कम पानी, खाद और कम मेहनत में अच्छी पैदावार और बढ़िया आमदनी इससे हो सकती है। ओल और अदरक का बाजार काफी अच्छा है। गौरतलब है कि लुप्तप्राय जनजाति के ज्यादातर परिवार खेती बाड़ी से दूर हैं। इसलिए इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है।उद्यान अधिकारी ने कहा ...