गुमला, दिसम्बर 4 -- लातेहार,संवाददाता। बालूमाथ प्रखंड के ओल्हेपाठ में फर्जी जमीन कागजात के आधार पर प्रस्तावित कोल वाशरी खोले जाने के खिलाफ स्थानीय रैयतों एवं आदिवासी समाज के लोगों ने गुरुवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष ग्रामीण एकजुट होकर मेसर्स ओमकार कॉल वाशरीज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने अपने पुश्तैनी जमीन की रक्षा के लिए पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर सरना झंडा स्थापित किया और स्पष्ट कहा कि वे अपने पूर्वजों की बचाई हुई जमीन किसी भी कीमत पर कंपनी के हाथों नहीं जाने देंगे। मौके पर आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित पांडे, उप प्रमुख विजय उरांव, प्रखंड अध्यक्ष शंकर उरांव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला अध्यक्ष अमित पांडे ने कहा कि कंपनी फर्जी तरीके से ग्रामीणों की जमीन का ...