लातेहार, दिसम्बर 25 -- लातेहार, प्रतिनिधि। बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत ओल्हेपाट ग्राम में आदिवासी रैयतों की जमीन पर जबरन कब्जे का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। मंगलवार को कॉल वाशरी कंपनी द्वारा रैयतों की जमीन पर जबरन कब्जा करने की नीयत से जेसीबी मशीन घुसाई गई और खुदाई कार्य प्रारंभ किया गया। जैसे ही इसकी जानकारी रैयतों को हुई उन्होंने मौके पर पहुंचकर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया। आरोप है कि विरोध के दौरान कंपनी से जुड़े लोगों ने गांव के ही कुछ व्यक्तियों को साथ लेकर महिला-पुरुष रैयतों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस घटना में कई महिलाएं एवं पुरुष घायल हो गए। जान बचाकर रैयत किसी तरह वहां से भागने को विवश हुए। पीड़ित रैयतों ने इस संबंध में बालूमाथ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। रैयतों का कहना है कि कॉल वाशरी कंपनी सीएस खाता संख्या 21 के प्ल...