नई दिल्ली, जनवरी 28 -- रेनो की न्यू डस्टर भारतीय बाजार में एक बार फिर लौट चुकी है। इस बार ये SUV पूरी तरह बदल चुकी है। देश के मिड-साइज कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में ये कई बड़े खिलाड़ियों को टक्कर देने के लिए भी तैयार है। 2026 की डस्टर, 2012 की डस्टर से कितना बदल चुकी है। इस स्टोरी में हम इन दोनों के अंदर को डिटेल से जानते हैं। साथ ही, न्यू डटस्ट के फीचर्स और इंजन ऑप्शन सेगमेंट में किन SUVs को चुनौती पेश करने वाले हैं, इसके बारे में भी समझते हैं। बता दें कि कंपनी ने न्यू डस्टर की बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक 21,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक कर सकते हैं।न्यू Vs ओल्ड: रेनो डस्टर एक्सटीरियर फ्रंड का डिजाइन: नई डस्टर की तुलना में पुराने मॉडल का फ्रंट ज्यादा सामान्य (कन्वेंशनल) था, जिसमें एक बड़ी ग्रिल (क्रोम स्लैट्स के साथ) और बीच में बड़ा ...