सिमडेगा, अगस्त 4 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सामटोली स्थित संत मेरीज हाई स्कूल परिसर में रविवार को ओल्ड स्टूडेंट्स की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अरविंद बिलुंग ने की। बैठक में पूर्ववर्ती छात्रों ने इस संगठन को मजबूत बनाने के लिए विस्तार से चर्चा की। साथ ही सिमडेगा जिले के विकास के लिए अपना अपना हर सम्भव योगदान देने का निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संगठन की मजबूती के लिए पूर्ववर्ती छात्रों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने का कार्य किया जाएगा। साथ ही दिसम्बर 2025 में संगठन के बैनर तले एक वृहत आयोजन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए पी सुनील खेस एरियल कंडुलना, अरुण कुमार, नरेश अग्रवाल से संपर्क किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...