रामगढ़, जून 5 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सीसीएल के ओल्ड वर्कशॉप में बुधवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में ईएंडएम विभाग के लाइन मजदूर परदेशी केवट को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिनव कुमार और संचालन अफजल ने किया। समारोह में मुख्य अतिथि ईएंडएम के प्रोजेक्ट इंजीनियर अभिनव कुमार ने सेवानिवृत्त कर्मी परदेशी केवट को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद सहकर्मियों ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र सहित कई उपहार देकर भावभीनी विदाई दी। मौके पर मुख्य अतिथि अभिनव कुमार ने कहा कि सेवानिवृति नौकरी का हिस्सा होता है, हर कर्मी को एक न एक दिन इस रास्ते से गुजरना ही पड़ता है। उन्होंने परदेशी केवट के सुखद जीवन और स्वस्थ शरीर की कामना करते हुए विदाई दी। मौके पर माईन अ मैनेजर कमर फ़हीम, मैनेजर अविनाश चंद...