फरीदाबाद, मई 23 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर खोदे जा रहे बेसमेंट की मिट्टी धंसने से उसमें चार मजदूर दब गए। इनमें दो महिला मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक महिला सहित दो मजदूर घायल हो गए। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अनुसार हादसे में मृत महिलाओं की पहचान बिहार के लखीसराय निवासी 33 वर्षीय नविता और पश्चिम बंगाल की कोलकाता निवासी 20 वर्षीय मोनी के रूप में हुई है। दोनों रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-चार के पास झुग्गी बनाकर परिवार के साथ रह रही थीं। ये निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन पर ठेकेदार के मातहत मजदूरी करती थीं। जीआरपी थाने के एसएचओ राजपाल ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर-एक के पास कुछ दिनों से बेसमेंट और पिलर ढालने के लिए खो...