ओल्ड फरीदाबाद, मई 28 -- ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास में गत वर्ष बारिश का पानी जमा होने के कारण कार सवार निजी बैंक के मैनेजर और कैशियर की मौत हो गई थी। बरसात के मौसम में दोबारा यहां इस तरह के हादसे न हो, इसके लिए नगर निगम प्रशासन पानी निकासी का बंदोबस्त करने की योजना पर काम शुरू करने जा रहा है। आधे घंटे की बारिश होते ही ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास में जलभराव होने से वाहन फंस जाते हैं। बीते शनिवार को हुई बारिश के दौरान जलभराव होने पर भी इस अंडरपास को बंद कर दिया गया था। निगम प्रशासन ने बारिश के पानी की निकासी की योजना तैयार की है। नगर निगम प्रशासन पर पानी निकासी के बंदोबस्त बेहतर करेगा। इस कार्ययोजना के लिए निगम प्रशासन ने यहां पर करीब 51 लाख 66 हजार रुपये की मंजूरी दी है। निगम पंपिंग स्टेशन की मरम्मत के अलावा मोटर आदि की क्षमता बढ़ाएगा। ओल्ड फरीदाबाद र...