फरीदाबाद, अप्रैल 30 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ओल्ड फरीदाबाद के अंडरपास में जलभराव की समस्या दूर करने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। एफएमडीए की ओर से अंडरपास से बड़खल ड्रेन तक करीब दो किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएगी, जिससे बारिश का पानी सीधे ड्रेन तक पहुंच सकेगा। ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास में पिछले कई सालों से जलभराव की समस्या बनी हुई है। कुछ देर की बारिश में अंडरपास पानी से पूरा भर जाता है। लोगों का यहां से निकलना खतरनाक हो जाता है। पिछले साल अंडरपास में भरे पानी से बीच से निकलने पर दो बैंक कर्मियों की जान चली गई थी। हालांकि नगर निगम ने आनन फानन में अंडरपास के दोनों तरफ से लोगों की आवाजाही रोकने के लिए बड़े-बड़े गेट लगा दिए।अब जलभराव की समस्या दूर करने के लिए एफएमडीए ने दो किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने की तैयारी की है। योजना क...