फरीदाबाद, अप्रैल 7 -- फरीदाबाद। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने शहर की खतरनाक बिजली लाइनों को हटाने की तैयारी कर ली है। पहले चरण में ओल्ड फरीदाबाद और ग्रेटर फरीदाबाद मंडल में बिजली की 18 लाइनों को हटाया जाएगा। इसके बाद बाकी शहर में बिजली लाइनों को हटाया जाएगा। बिजली की खतरनाक लाइनें हटाने का काम अगले माह से शुरू होने की उम्मीद है। गत वर्ष दिसंबर माह में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम मुख्यालय ने बिजली की लाइनों को हटाने का आदेश जारी किया था। इसके बाद स्थानीय स्तर पर सर्वे शुरू हो गया था। बिजली निगम ने शहर में सर्वे कार्य पूरा कर लिया है। पूरे शहर में करीब 32 बिजली की लाइनों को चिन्हित किया गया है, जिनसे लोगों की जान को खतरा बना हुआ है। इनमें से 18 बिजली की खतरनाक लाइनें ओल्ड फरीदाबाद और ग्रेटर फरीदाबाद मंडल में हैं। पहले चरण में उपरोक...