गुड़गांव, मई 11 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत मेट्रो स्टेशन निर्माण के लिए गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) को जमीन की आवश्यकता है। इसको लेकर जीएमआरएल ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) से जमीन देने का आग्रह किया है। जीएमआरएल ने पहले चरण में 14 मेट्रो स्टेशन निर्माण की योजना बनाई है। इसके तहत 1286 करोड़ रुपये का टेंडर आमंत्रित किया जा चुका है। इसे 15 मई को खोला जाएगा। जीएमआरएल ने सभी मेट्रो स्टेशन हरित क्षेत्र या डिवाइडर में तैयार करने की योजना बनाई है। 10 मेट्रो स्टेशन के निर्माण के प्रवेश और निकासी द्वार के लिए करीब 5805 वर्ग मीटर जमीन की आवश्यकता है। इस जमीन को देने का आग्रह एचएसवीपी से किया है। मेट्रो के तहत स्टेशन का निर्माण आधे से एक एकड़ जमीन में किया जाएगा। मेट्रो स्टेशन की अधिकांश ज...