गुरुग्राम। दीपक आहूजा, मार्च 1 -- गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के निर्माण की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। वन विभाग से मेट्रो निर्माण के बीच में आ रहे 1660 पेड़ों को काटने की मंजूरी मांगी गई है।सेक्टर-33 में प्रस्तावित मेट्रो डिपो के निर्माण के बीच में 259 पेड़ आ रहे हैं। सबसे अधिक पेड़ उमंग भारद्वाज चौक के पास सेक्टर-10 में गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) के बस डिपो के सामने हैं। जीएमआरएल के एक अधिकारी के मुताबिक, मेट्रो रूट को लेकर पर्यावरण एवं सामाजिक प्रभाव आकलन का अध्ययन किया था। इसमें पाया है कि 1660 पेड़ निर्माण के बीच में आ रहे हैं। मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर साइबर सिटी तक मेट्रो रूट और स्टेशन के निर्माण में 1401 पेड़ आ रहे हैं। अधिकांश पेड़ वन क्षेत्र से बाहर हैं। सेक्टर-10...