गुड़गांव, मई 14 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट के निर्माण में सुभाष चौक से लेकर हीरो होंडा चौक और हीरो होंडा चौक से द्वारका एक्सप्रेसवे तक सर्विस रोड निर्माण की अड़चनें दूर होंगी। सर्विस रोड बनने के बाद मेट्रो निर्माण के दौरान यातायात जाम से राहत मिलेगी। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) को लिखे पत्र में कहा है कि सर्वे के मुताबिक सुभाष चौक से लेकर हीरो होंडा चौक तक निर्मित मुख्य रोड के साथ-साथ 80 प्रतिशत क्षेत्र में सर्विस रोड नहीं है। मेट्रो का पिलर तीन मीटर चौड़ा होगा। मेट्रो पिलर के लिए जमीन की खुदाई करनी होगी। ऐसे में दोनों तरफ तीन-तीन मीटर जमीन की जरूरत होगी। इससे मुख्य रोड की चौड़ाई कम हो जाएगी। सर्विस रोड का निर्माण कई स्थानों पर न होने की वजह से वाहन...