गुड़गांव, अगस्त 14 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर किया जा रहा है। इस सिलसिले में मंगलवार शाम को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) प्रशासक वैशाली सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। उन्होंने गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) को मेट्रो निर्माण में आ रही दिक्कतों को दूर करने के निर्देश संपदा अधिकारी एक और दो को जारी किए। जीएमआरएल ने इस बैठक में मांग कि मिलेनियम सिटी सेंटर से लेकर सेक्टर-नौ तक मुख्य सड़कों की पैमाइश करवाकर निशान दिए जाएं। एचएसवीपी के संपदा अधिकारी एक और दो कार्यालय की तरफ से प्रशासक को बताया कि निशानदेही करना शुरू कर दी है। अधिकांश जगह पर जीएमआरएल के कर्मचारियों को मुख्य सड़कों की पैमाइश करके निशान दे दिए हैं। इस निशानदेही के कारण ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का...