गुड़गांव, अक्टूबर 1 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमडीए) ने ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट के दूसरे चरण के निर्माण की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। बुधवार दोपहर को जीएमआरएल, जीएमडीए, एचएसवीपी, पुलिस विभाग के अधिकारियों ने मेट्रो रूट का निरीक्षण किया। इस दौरान अड़चनों को दूर करने के लिए विचार-विमर्श किया गया। गुरुग्राम-मानेसर विकास योजना में रेलवे रोड, सेक्टर-पांच से शीतला माता रोड की तरफ, बजघेड़ा रोड से लेकर सेक्टर-पांच की तरफ कृष्णा चौक पर, रेजांगला चौक, सुशील ऐमा रोड से ओल्ड दिल्ली रोड की तरफ अंडरपास प्रस्तावित है। दूसरे चरण की मेट्रो रूट के निर्माण में यह अंडरपास आ रहे हैं। जीएमडीए ने इन पांचों अंडरपास का निर्माण करने का आग्रह जीएमआरएल से किया है। जीएमआरएल ने सभी अंडरपास का फिजिबिलिटी सर्वे करवाया है। इसमें चार में किसी तरह की द...