गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, जून 16 -- ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो निर्माण में हीरो होंडा चौक से लेकर उमंग भारद्वाज चौक तक की अड़चन को जल्द दूर करवाया जाए। यह आग्रह गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने जीएमडीए और एचएसवीपी से किया है। जीएमआरएल की मुख्य वास्तुकार डॉ. नर्मिता कलसी के पत्र के मुताबिक, मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर सेक्टर-नौ तक मेट्रो रूट का निर्माण पहले चरण में होना है। इसके तहत जल्द काम शुरू हो जाएगा। हीरो होंडा चौक से लेकर उमंग भारद्वाज चौक तक करीब तीन किमी में पांच अड़चन हैं। इन्हें दूर करवाया जाए, जिससे कि मेट्रो निर्माण के दौरान किसी तरह की दिक्कत नहीं आए। यह भी पढ़ें- ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट में देरी से दोगुनी हुई लागत, अब इतना आएगा खर्च बता दें कि, मिलेनियम सिटी से लेकर डीएलएफ साइबर सिटी तक मेट्रो का निर...