गुड़गांव, जून 14 -- गुरुग्राम, दीपक आहूजा। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो की लागत बढ़कर दोगुना हो गई है। राइट्स की तरफ से साल 2019 में तैयार डीपीआर के मुताबिक इसके निर्माण पर 5452 करोड़ रुपये का खर्चा आना था, लेकिन अब नई डीपीआर के मुताबिक इसके निर्माण पर 10266 करोड़ रुपये की लागत आएगी। लागत बढ़ने का कारण परियोजना निर्माण में छह साल की देरी को बताया गया है। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (एचएमआरटीसी) के आग्रह पर राइट्स ने साल 2019 में ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो (मिलेनियम सिटी सेंटर से लेकर डीएलएफ साइबर सिटी तक) की डीपीआर तैयार की थी। साल 2023 में केंद्र सरकार ने इस मेट्रो परियोजना को मंजूरी प्रदान की थी। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के निर्माण में देरी के कारण निर्माण लागत 4814 करोड़ रुपये बढ़ गई है। इसमें बताया है कि देरी के कारण हर साल पांच प्रतिशत...