गुड़गांव, मई 1 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना के पहले चरण के टेंडर की समयसीमा एक बार फिर बढ़ गई है। इसका कारण बख्तावर चौक अंडरपास के निर्माण की राशि को इसी टेंडर में शामिल करना बताया जा रहा है। अब यह टेंडर 15 मई को खोला जाएगा। पहले चरण में मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर सेक्टर-नौ तक 13 मेट्रो स्टेशन और लाइन का निर्माण किया जाना है। इसके ऊपर करीब 1286 करोड़ रुपये का खर्चा आना है। आठ मार्च को टेंडर लगाया था। इसे 22 अप्रैल को खोला जाना था। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने यह कहकर समयसीमा को बढ़ा दिया कि टेंडर को लेकर कई कंपनियों की तरफ से पड़ताल की गई थी। उनके जवाब समय पर तैयार नहीं हो सके, जिसके चलते इस टेंडर की समयसीमा को बढ़ाया गया। अब दूसरी बार टेंडर की समयावधि को बढ़ा दिया है। इसके ...