गुड़गांव, मार्च 1 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना के निर्माण में जरूरी जमीन को लेकर आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने चार सदस्यीय एक कमेटी का गठन किया है। मेट्रो निर्माण में गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) को जहां-जहां जमीन की जरूरत है, उसके अधिग्रहण और खरीद-फरोख्त की योजना इस कमेटी की तरफ से तैयार की जाएगी। जीएमआरएल ने जिला उपायुक्त अजय कुमार को अवगत करवाया था कि गांव बसई की कुछ जमीन के अलावा सेक्टर-चार और सेक्टर-नौ में एचएसवीपी के तीन प्लॉट ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना के बीच में आ रहे हैं। इस परियोजना को पूरा करने के लिए इस जमीन और प्लॉट की आवश्यकता है। इसको लेकर जिला उपायुक्त ने जमीन से जुड़े विवाद को सुलझाने के लिए कमेटी का गठन किया है। इसमें उपमंडल अधिकारी, हरियाणा शहरी विकास...