गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, मई 30 -- गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के सेकेंड और थर्ड फेज के निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए भू-तकनीकी सर्वे (जियोटेक्निकल सर्वे) का टेंडर निकाल दिया गया है। इसे 12 जून को खोला जाएगा। 60 दिन के अंदर आवंटित कंपनी को यह सर्वे करना होगा। जीएमआरएल ने 29 किमी लंबी मेट्रो के निर्माण को तीन फेज में बांटा है। पहले फेज में मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर सेक्टर-नौ तक मेट्रो का निर्माण किया जाएगा। दूसरे फेज में सेक्टर-नौ से लेकर साइबर सिटी और तीसरे फेज में मेट्रो डिपो का निर्माण किया जाएगा। पहले फेज के तहत भू-तकनीकी सर्वे किया जा चुका है। इस चरण में मेट्रो निर्माण को लेकर 1286 करोड़ रुपये का टेंडर लगाया गया था, जिसे अगले महीने में आवंटित कर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें- ओल...